अररिया टाउन क्लब ने जीता फुटबॉल मैच

जिला स्थापना दिवस पर हुआ खेलकूद प्रतियोगिताफोटो:12-कबड्डी में भाग लेते स्कूली छात्र प्रतिनिधि, अररिया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला प्रशासन ने नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र व छात्राओं के बीच कबड्डी, वॉलीबॉल व फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.बालिका वर्ग की कबड्डी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 8:03 PM

जिला स्थापना दिवस पर हुआ खेलकूद प्रतियोगिताफोटो:12-कबड्डी में भाग लेते स्कूली छात्र प्रतिनिधि, अररिया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला प्रशासन ने नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र व छात्राओं के बीच कबड्डी, वॉलीबॉल व फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया.बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जय प्रकाश नगर विजेता तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राएं उप विजेता रही. बालक वर्ग में राजकीयकृत मध्य विद्यालय महथावा भरगामा विजेता रहा, वहीं मध्य विद्यालय डेहटी पलासी उप विजेता रहा. वॉलीबॉल में इस्लामपुर आजाद क्लब बनगामा और डुमरा क्लब रानीगंज के बीच हुए मुकाबले में इस्लामपुर आजाद क्लब बनगामा विजेता रहा. फुटबॉल मैच अररिया टाउन क्लब व वीरपुर क्लब के बीच हुआ. इसमें अररिया टाउन क्लब की टीम ने वीरपुर क्लब को तीन शून्य से पराजित कर दिया. मैच में अररिया टाउन क्लब शुरू से ही वीरपुर की टीम पर हावी रहा. मध्याह्न से पूर्व अररिया की टीम दो शून्य से आगे थी. मध्याह्न के बाद एक गोल और कर तीन-शून्य से मैच जीत लिया. फुटबॉल मैच प्रारंभ होने से पूर्व डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने दोनों टीम के खिलाडि़यों का परिचय लिया तथा टॉस कराया. डीएम ने फुटबॉल में किक लगा कर खेल प्रारंभ कराया. मौके पर एसडीओ संजय कुमार, एएसपी राजीव रंजन, परिवहन पदाधिकारी एमके शाही, डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों खेल प्रेमियों ने फुटबॉल मैच का आनंद उठाया.

Next Article

Exit mobile version