profilePicture

लंबित मानदेय के भुगतान की मांग

एनसीएलपी विद्यालयों के शिक्षकों ने की बैठक फोटो:17-बैठक में उपस्थित एनसीएलपी के कर्मी प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की बैठक अराजपत्रित कर्मचारी संघ भवन में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने की. चार दर्जन से अधिक कर्मियों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:03 PM

एनसीएलपी विद्यालयों के शिक्षकों ने की बैठक फोटो:17-बैठक में उपस्थित एनसीएलपी के कर्मी प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की बैठक अराजपत्रित कर्मचारी संघ भवन में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने की. चार दर्जन से अधिक कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने विभाग द्वारा जिला प्रशासन से किये गये पत्राचार की जानकारी दी गयी. वहीं जिला सचिव मो मुस्ताख आलम ने कहा कि निर्देश के बावजूद बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. संचालित विद्यालयों के छात्रों को मध्याह्न भोजन योजना से वंचित रखा जा रहा है. ऐसे में कार्यरत शिक्षक, कर्मी भूखे पेट विद्यालय का संचालन करने पर मजबूर हैं. बैठक के बाद जिला पदाधिकारी के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया. इसमें मानदेय का भुगतान करने, छात्रों को मध्याह्न भोजन योजना से जोड़ने का अनुरोध किया गया है. मौके पर पवन कुमार सिंह, सुभाष यादव, बॉबी कुमार झा, संतोष कुमार दास, मो मोइन उद्दीन सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये.

Next Article

Exit mobile version