profilePicture

समारोह में विधि व्यवस्था के भी हैं पुख्ता इंतजाम

अररिया: जिला स्थापना दिवस समारोह के दौरान होने वाली भीड़ भाड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था के संधारण पर भी पूरा ध्यान दिया है़ समारोह के दौरान तीन दिनों तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश विभागीय कार्यपालक अभियंता को दिया गया है़ कार्यक्रम स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व पुलिस बलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:37 AM
अररिया: जिला स्थापना दिवस समारोह के दौरान होने वाली भीड़ भाड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने विधि व्यवस्था के संधारण पर भी पूरा ध्यान दिया है़ समारोह के दौरान तीन दिनों तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश विभागीय कार्यपालक अभियंता को दिया गया है़ कार्यक्रम स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति का आदेश भी दिया गया है़.
डीएम नरेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय कुमार वर्मा द्वारा जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक सुभाष स्टेडियम व उच्च विद्यालय परिसर में अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की जिम्मेददारी जिला परिवहन पदाधिकारी व नगर थानाध्यक्ष को दी गयी है़ सभी बेतार स्टेशनों को 12 से 14 जनवरी तक दिन रात खुला रखने का निर्देश है़ कार्यक्रम स्थलों के आसपास अगिAशमन दस्ता को भी तैनात रहने को कहा गया है़ पेय जल की व्यवस्था का निर्देश पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है़ वहीं आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम को प्रतिनियुक्त करने की हिदायत सीएस को दी गयी है़.
संयुक्त आदेश के मुताबिक अररिया के एसडीओ व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभारी बनाया गया है़ जिन अधिकारियों को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, उनमें डीपीओ मनोज कुमार, राम नरेश भक्त व आरिफ हुसैन, डीसीएलआर विकास कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी निरंजन शर्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्घ यादव के अलावा सहायक आपूर्ति पदाधिकारी नासिरउद्दीन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुणाल कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गयासउद्दीन, विजय कुमार सिंह, राम दयाल शर्मा, धनंजय सिंह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version