महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप
अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा गांव के वार्ड संख्या 10 की एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला थाना में आवेदन दिया है. इसमें पीड़िता ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है. पीड़िता को महिला थानाध्यक्ष ने इलाज व चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पीड़िता ने आवेदन […]
अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा गांव के वार्ड संख्या 10 की एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला थाना में आवेदन दिया है. इसमें पीड़िता ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है. पीड़िता को महिला थानाध्यक्ष ने इलाज व चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि सोमवार की सुबह घर में अलाव ताप रही थी. उसी समय राजेश राम, चंदन राम, उपेंद्र राम, दिलीप राम, शंभु राम, विनोद राम, शंकर राम, रूपेश राम, कन्हैया राम, विजय राम, सुनील राम, विनोद राम एकजुट होकर आये और साथ चलने को कहा. इनकार करने पर सभी ने उसे घसीटते हुए जबरन अपने घर ले गये. इस दौरान भोला राम, नाको राम भी आ पहुंचा. सबों ने उसे घर में बंद कर दिया. कुछ लोग घर के बरामदा पर पहरा देने लगे. बारी-बारी से सभी 12 लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद घर से बाहर निकाल कर बिजली पोल से बांध दिया और सादा कागज पर अंगूठा निशान ले लिया.
आवेदन में कहा गया है कि वह घर पर अकेली थी. उसके परिजन पिता जी का इलाज कराने पूर्णिया गये हुए थे. पूर्णिया से लौटी पुत्री बुलबुल कुमारी ने घटना की जानकारी स्थानीय दफादार को सुनायी. दफादार ने घटना स्थल पर आ कर बंधन खोला. दफादार व स्थानीय लोग उसे उठा कर घर ले गये, जहां इलाज भी करवाया. इसके बाद पीड़िता महिला थाना अररिया आयी. पीड़िता ने सभी दुष्कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. महिला थानाध्यक्ष ने पीड़िता के चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बहरहाल सामूहिक दुष्कर्म की घटना सच है या नहीं इसका खुलासा मेडिकल जांच से ही होगा, लेकिन महिला की हालत गंभीर थी. उसका रो-रो कर बुरा हाल था.
मामला मनगढ़ंत: एएसपी
एएसपी राजीव रंजन ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म का आरोप मनगढ़ंत व रची गयी साजिश का नतीजा है. उन्होंने कहा कि पीड़िता का उसकी तीन अन्य बहनों के साथ पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है. इस मामले में रविवार की रात आगजनी की भी घटना हुई है. रानीगंज थाना में कथित पीड़िता के विरुद्ध भी मामला दर्ज है. इससे बचने के लिए एक साजिश के तहत उसने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है.