जिले के सात लोगों का थाना में खुलेगा डोसियर

सभी जाली नोट के कारोबार के मामले में हैं आरोपीएसपी आर्थिक अपराध इकाई पटना के निर्देश पर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, अररियापुलिस अधीक्षक अपराध इकाई तीन पटना के निर्देश के आलोक में एसपी अररिया ने जिले के सात लोगों के विरुद्ध डोसियर खोलने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया है. इन सबों के विरुद्ध जाली नोट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:04 PM

सभी जाली नोट के कारोबार के मामले में हैं आरोपीएसपी आर्थिक अपराध इकाई पटना के निर्देश पर हुई कार्रवाईप्रतिनिधि, अररियापुलिस अधीक्षक अपराध इकाई तीन पटना के निर्देश के आलोक में एसपी अररिया ने जिले के सात लोगों के विरुद्ध डोसियर खोलने का निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया है. इन सबों के विरुद्ध जाली नोट के कारोबार से जुड़े मामलों में न सिर्फ प्राथमिकी दर्ज है, बल्कि आरोप पत्र भी समर्पित है. इनका डोसियर खोलने का मिला है निर्देश जोकीहाट थाना कांड संख्या 185/12 के आरोपी कमरूल होदा उर्फ मुन्ना डॉन, काशीबाड़ी, फिरोज आलम कुम्हिया जोकीहाट, पलासी थाना कांड संख्या 57/12 के आरोपी रंजीत यादव बेलबाड़ी, नित्यानंद गांव दिघली थाना पलासी, दल्लू टोला फारबिसगंज निवासी अखलाख आलम, मो तमजीत अंसारी, हाजी मुहल्ला जोगबनी व देवदत्त राम, बेलखड़ी नरपतगंज का नाम शामिल है. इन सभी के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित है. जाली नोट के कारोबार में इन लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version