निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

फोटो:11-निबंध प्रतियोगिता में शामिल स्कूली छात्राएं प्रतिनिधि, अररियाजिला स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. अररिया उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं ने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:04 PM

फोटो:11-निबंध प्रतियोगिता में शामिल स्कूली छात्राएं प्रतिनिधि, अररियाजिला स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया. अररिया उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजन के दूसरे दिन मंगलवार को 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं ने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर सफल प्रतिभागियों का नाम भी घोषित किया गया. 10वीं व 11वीं के छात्र-छात्राओं के बीच हुई निबंध प्रतियोगिता में वाइएनपी कॉलेज रानीगंज के अलख निरंजन प्रथम, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जोकीहाट की प्रेक्षा जैन द्वितीय तथा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बरदाहा की शिवानी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. सोमवार को आयोजित निबंध प्रतिभागियों में कलावती कन्या उच्च विद्यालय की रानी शारदा प्रथम, उच्च विद्यालय अररिया के रविकंठ द्वतीय तथा उच्च विद्यालय अररिया के ही मोहन कुमार तृतीय स्थान पर रहे. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जोकीहाट की श्रेया आनंद प्रथम, अररिया महाविद्यालय की मेधा कुमारी द्वितीय तथा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जोकीहाट की पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. डीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी सफल प्रतिभागियों को स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बुधवार को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version