शिक्षित होने से होगा विकास
अक्षर आंचल योजना के तहत मेला का आयोजनफोटो:12-अक्षर आंचल मेला में उपस्थित अतिथि व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत स्थित आदर्श लोक शिक्षा केंद्र में अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. इसमें लगभग दो सौ महिलाओं […]
अक्षर आंचल योजना के तहत मेला का आयोजनफोटो:12-अक्षर आंचल मेला में उपस्थित अतिथि व अन्य प्रतिनिधि, फारबिसगंज महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत स्थित आदर्श लोक शिक्षा केंद्र में अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया. इसमें लगभग दो सौ महिलाओं ने भाग लिया. उपस्थित महिलाओं को अक्षर, शब्द व अंक की पहचान की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर लगभग सौ सफल प्रशिक्षु महिलाओं को मुखिया प्रवीण कुमार दास ने कलम, कॉपी सहित अन्य शिक्षण सामग्री व स्टील प्लेट देकर पुरस्कृत किया. मौके पर वरीय प्रेरक उमर अलि, प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र रमण, पंसस तारा नंद पासवान, रोजगार सेवक संजीव कुमार, टोला सेवक उपेंद्र ऋषिदेव, गणेश ऋषिदेव, मनोज ऋषिदेव, राजेश ऋषिदेव, अरविंद ऋषिदेव, जगत ऋषिदेव, तालीमी मरकज के फिरदौस नियाज, मो इसराइल आदि उपस्थित थे. अक्षर मेला में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुखिया प्रवीण कुमार दास ने कहा कि जब हम शिक्षित होंगे, तो हमारा समाज विकास की ओर तेजी से अग्रसर होगा, इसलिए हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.