25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी रहा नेपाल बंद

फोटो:18-बंद के कारण भारतीय क्षेत्र में लगी वाहनों की कतार प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल के संविधान को जल्द लागू करने व सरकार के साथ हुए समझौता को संविधान में समाहित करने को लेकर नेपाल के मधेशी जन अधिकार फोरम, नेकपा माओवादी सहित 30 राजनैतिक दलों का जारी आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन के दौरान सोमवार […]

फोटो:18-बंद के कारण भारतीय क्षेत्र में लगी वाहनों की कतार प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल के संविधान को जल्द लागू करने व सरकार के साथ हुए समझौता को संविधान में समाहित करने को लेकर नेपाल के मधेशी जन अधिकार फोरम, नेकपा माओवादी सहित 30 राजनैतिक दलों का जारी आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन के दौरान सोमवार को आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठी चार्ज व पिटाई से आक्रोशित आंदोलनकारियों ने मंगलवार को पिटाई के विरोध में यातायात ठप कर दिया. नेपाल के विराटनगर में कई जगहों पर आंदोलनकारियों ने कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जोगबनी फारबिसगंज मार्ग पर नेपाल जाने वाले वाहनों की कतार लगी रही. मिली जानकारी के अनुसार बंद के कारण आयात-निर्यात नहीं होने से भारतीय सीमा शुल्क सहित नेपाल भंसार (कस्टम) को करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है. कल-कारखानों को कच्चा माल नहीं मिलने से कारखाने बंद होने के कगार पर हैं. मधेशी जन अधिकार फोरम के नगर इंचार्ज सह संविधान सभा के चुनाव में सभासद के उम्मीदवार फैयाज ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों पर बर्बरता से चली लाठी से लहान में पूर्व वन मंत्री राजलाल यादव सहित दर्जनों आंदोलनकारियों के घायल होने की सूचना है. इससे आक्रोशित आंदोलनकारियों ने मंगलवार को भी बंद का आह्वान किया. आंदोलनकारियों ने बताया कि हमारी मांगे अगर नहीं मानी गयी, तो पुन: नेपाली पांच गते (19 जनवरी) से बंद का आह्वान कर आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें