विवेकानंद की मनायी जयंती
फोटो:19-कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक आनंदी यादव प्रतिनिधि, पलासीराष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को स्टूडेंट युवा क्लब डकैता बकेनिया के सदस्यों ने प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डकैता में समारोह का आयोजन किया. इसमें स्टूडेंट युवा क्लब डकैता के सदस्य सहित मुख्य अतिथि विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने भाग […]
फोटो:19-कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक आनंदी यादव प्रतिनिधि, पलासीराष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को स्टूडेंट युवा क्लब डकैता बकेनिया के सदस्यों ने प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय डकैता में समारोह का आयोजन किया. इसमें स्टूडेंट युवा क्लब डकैता के सदस्य सहित मुख्य अतिथि विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने भाग लिया. मुख्य अतिथि विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया. समारोह में उपस्थित लोगों ने भी स्वामी जी की त्याग व बलिदान की विचारधारा के साथ भारतीय सभ्यता के विकास में उनके योगदान को याद किया. इस अवसर पर संतोष कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, चंदन कुमार, रोहित कुमार सुमन, श्रवण यादव आदि उपस्थित थे.