एसएसबी कैंप प्रभारी के खिलाफ वाद दायर

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुआड़ी बीओपी 28वीं वाहिनी के कैंप प्रभारी व एक एसएसबी जवान के विरुद्ध चमड़ा लदा ट्रैक्टर जबरन जब्त करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में वाद दायर किया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में कुआड़ी ओपी निवासी मुस्तकीम आलम ने छह जनवरी 2015 को कुआड़ी व मेघा एसएसबी जवानों के द्वारा चमड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुआड़ी बीओपी 28वीं वाहिनी के कैंप प्रभारी व एक एसएसबी जवान के विरुद्ध चमड़ा लदा ट्रैक्टर जबरन जब्त करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में वाद दायर किया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में कुआड़ी ओपी निवासी मुस्तकीम आलम ने छह जनवरी 2015 को कुआड़ी व मेघा एसएसबी जवानों के द्वारा चमड़ा लदा ट्रैक्टर जब्त करने के मामले को फर्जी बताया है. वादी ने कुआड़ी बीओपी प्रभारी शेखर कुमार व जवान कमल सिंह राणा पर कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के सोनापुर के पास चमड़ा लदा ट्रैक्टर अररिया ले जाने के क्रम में जबरन मोटरसाइकिल से पीछा कर रोक कर मारपीट कर रोकने का आरोप लगाया है. वादी ने आरोप लगाया है कि अपने सीमा क्षेत्र से बाहर आ कर एसएसबी जवानों ने न केवल अपने पद का गलत उपयोग किया, बल्कि चमड़ा छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. वादी ने कहा है कि वे जब इसकी शिकायत लेकर थाना पहुंचे, तो थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. वादी ने दोषी जवानों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की अपील न्यायालय में अभियोग पत्र दाखिल कर की है.

Next Article

Exit mobile version