profilePicture

बंध्याकरण के बाद महिला की मौत

परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोपठंड लगने से हुई महिला की मौत: चिकित्सा पदाधिकारीप्रतिनिधि, रानीगंजरेफरल अस्पताल में बंध्याकरण के बाद मंगलवार को क्षेत्र के गुणवंती गांव की एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतका रानीगंज निवासी संतोष राय की पत्नी मंजुला देवी बतायी गयी. परिजन ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:04 PM

परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोपठंड लगने से हुई महिला की मौत: चिकित्सा पदाधिकारीप्रतिनिधि, रानीगंजरेफरल अस्पताल में बंध्याकरण के बाद मंगलवार को क्षेत्र के गुणवंती गांव की एक महिला की मौत होने का मामला सामने आया है. मृतका रानीगंज निवासी संतोष राय की पत्नी मंजुला देवी बतायी गयी. परिजन ने बताया कि सोमवार को बंध्याकरण के लिए मंजुला को रेफरल अस्पताल में भरती करवाया गया था. देर रात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार की निगरानी में महिला का बंध्याकरण किया गया. मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे अचानक मंजुला की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. परिजन शव को गांव लेते गये. महिला की मौत से गांव का माहौल गमगीन है. हालांकि आक्रोशित परिजन शव रेफरल अस्पताल ले जा कर विरोध जताने की तैयारी में थे. इस बीच सूचना पर स्थानीय मुखिया पति सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ओमप्रकाश राय व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. इसके साथ ही मृतका के परिजन को प्रशासनिक तौर पर मुआवजा दिलाने का पहल की. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि बंध्याकरण के बाद महिला की स्थिति ठीक थी. ठंड के कारण मौत होने व जल्द ही मुआवजा देने की बात उन्होंने कही.

Next Article

Exit mobile version