दूसरे दिन भी बंद रहा नेपाल

नेपाल के 30 राजनीतिक दल कर रहे हैं आंदोलन – नेपाल के संविधान को जल्द लागू करने व सरकार के साथ हुए समझौता को संविधान में समाहित करने की मांग – सोमवार को आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को वाहनों का परिचालन किया ठप – विराटनगर में कई वाहनों में की तोड़फोड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 1:47 PM
नेपाल के 30 राजनीतिक दल कर रहे हैं आंदोलन
– नेपाल के संविधान को जल्द लागू करने व सरकार के साथ हुए समझौता को संविधान में समाहित करने की मांग
– सोमवार को आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को वाहनों का परिचालन किया ठप
– विराटनगर में कई वाहनों में की तोड़फोड़, मची अफरातफरी
– जोगबनी-फारबिसगंज मार्ग पर नेपाल जाने वाले वाहनों की लगी रही कतार
जोगबनी : नेपाल के संविधान को जल्द लागू करने व सरकार के साथ हुए समझौता को संविधान में समाहित करने को लेकर नेपाल के मधेशी जन अधिकार फोरम, नेकपा माओवादी सहित 30 राजनैतिक दलों का जारी आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन के दौरान सोमवार को आंदोलनकारियों पर पुलिस के लाठी चार्ज व पिटाई से आक्रोशित आंदोलनकारियों ने मंगलवार को यातायात ठप कर दिया.
नेपाल के विराटनगर में कई जगहों पर आंदोलनकारियों ने कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जोगबनी फारबिसगंज मार्ग पर नेपाल जाने वाले वाहनों की कतार लगी रही. मिली जानकारी के अनुसार बंद के कारण आयात-निर्यात नहीं होने से भारतीय सीमा शुल्क सहित नेपाल भंसार (कस्टम) को करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है. कल-कारखानों को कच्च माल नहीं मिलने से कारखाने बंद होने के कगार पर हैं. मधेशी जन अधिकार फोरम के नगर इंचार्ज सह संविधान सभा के चुनाव में सभासद के उम्मीदवार फैयाज ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
आंदोलनकारियों पर बर्बरता से चली लाठी से लहान में पूर्व वन मंत्री राजलाल यादव सहित दर्जनों आंदोलनकारियों के घायल होने की सूचना है. इससे आक्रोशित आंदोलनकारियों ने मंगलवार को भी बंद का आह्वान किया. आंदोलनकारियों ने बताया कि हमारी मांगे अगर नहीं मानी गयी, तो पुन: नेपाली पांच गते (19 जनवरी) से बंद का आह्वान कर आंदोलन किया जायेगा.
नेपाल बंद रहने से हुआ करोड़ों का नुकसान
जोगबनी : नेपाल में दो दिनों से हो रहे आंदोलन व बंद के कारण जहां आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं यातायात ठप होने के कारण भारतीय सीमा शुल्क कार्यालय सहित नेपाल भंसार (कस्टम) की राजस्व वसूली प्रभावित हुई. इससे करोड़ों रुपये की क्षति का अनुमान है. इस संबंध में नेपाल मोरंग व्यापार संघ के परासर ने बताया कि दो दिनों से यातायात ठप होने से जहां आयात व निर्यात का काम ठप है.
वहीं भारतीय क्षेत्र से आयात समानों व कच्चे माल कल-करखाना में समय से नहीं पहुंच पाने के कारण कई कल-कारखाना बंद होने के कगार पर है. उन्होंने बंदी के कारण व्यापार में प्रतिदिन करोड़ों रुपये के नुकसान, भारतीय क्षेत्र से आयात व नेपाल से निर्यात बंद होने से नेपाल भंसार को प्रतिदिन चार करोड़ की राजस्व की क्षति होने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version