तू बोल की शोषक कांप उठे… तू बोल, बेटी बोल
महिलाओं से जुड़ा यह संवेदनात्मक संदेश बना आकर्षण का केंद्रफोटो:5-महिला हेल्प लाइन के काउंटर पर टंगे आकर्षक पोस्टर प्रतिनिधि, अररिया जिला स्थापना दिवस के मौके पर अमूमन सभी विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. हालांकि वन एवं पर्यावरण विभाग, उत्पाद विभाग का कोई स्टॉल नहीं था. दर्जनों स्टॉल के बीच एक स्टॉल महिला हेल्प लाइन […]
महिलाओं से जुड़ा यह संवेदनात्मक संदेश बना आकर्षण का केंद्रफोटो:5-महिला हेल्प लाइन के काउंटर पर टंगे आकर्षक पोस्टर प्रतिनिधि, अररिया जिला स्थापना दिवस के मौके पर अमूमन सभी विभाग के स्टॉल लगाये गये थे. हालांकि वन एवं पर्यावरण विभाग, उत्पाद विभाग का कोई स्टॉल नहीं था. दर्जनों स्टॉल के बीच एक स्टॉल महिला हेल्प लाइन का भी था. डीपीएम डॉ धर्मेंद्र, प्रबंधक मधुलता कुमारी आने-जाने के बीच महिला हिंसा के विरोध से संबंधित बुकलेट भी बांट रहे थे, लेकिन पूरे मैदान में आकर्षण का केंद्र था महिला हेल्प लाइन का होर्डिंग, जिसे पढ़ने को सभी विवश थे. भ्रूण हत्या, सुरक्षा, आत्मविश्वास को बढ़ावा देता स्लोगन …..तू बोल की आंगन बोल उठे, तू बोल की सारे जाग उठे, तू बोल की गूंगे बोल उठे. तू बोल की शोषक कांप उठे, तू बोल … बेटी बोल के संवेदनात्मक संदेश को सभी पढ़ रहे थे.