पंचायत शिक्षकों के रोस्टर का हुआ प्रकाशन
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाशिक्षक नियोजन 2014-15 के लिए प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन का अनुमोदित कोटि वार रिक्ति का प्रकाशन बीइओ ने मंगलवार को बीआरसी भवन में किया. बीइओ रामदयाल शर्मा ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय परिसर व सभी 13 पंचायतों के पंचायत भवन में 22 दिसंबर 2014 से ही शिक्षक अभ्यर्थियों काआवेदन लिया जा रहा है. […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाशिक्षक नियोजन 2014-15 के लिए प्रखंड व पंचायत शिक्षक नियोजन का अनुमोदित कोटि वार रिक्ति का प्रकाशन बीइओ ने मंगलवार को बीआरसी भवन में किया. बीइओ रामदयाल शर्मा ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय परिसर व सभी 13 पंचायतों के पंचायत भवन में 22 दिसंबर 2014 से ही शिक्षक अभ्यर्थियों काआवेदन लिया जा रहा है. आवेदन 21 जनवरी तक लिये जायेंगे. रिक्तियों के संबंध में बीइओ ने बताया कि प्रखंड शिक्षक नियोजन के बेसिक ग्रेड के पदों के लिए वर्ग एक से पांच तक उर्दू विषय में कुल 17 पद रिक्त है. जबकि सामान्य विषय के लिए कुल 42 पद रिक्त हैं, जिसमें अनारक्षित कोटि में एक भी पद रिक्त नहीं है. स्नातक ग्रेड में हिंदी विषय के लिए 24, संस्कृत विषय के लिए छह, अंगरेजी विषय के लिए चार, गणित व विज्ञान विषय के लिए 44, उर्दू विषय के लिए पांच व सामाजिक विज्ञान विषय के लिए 15 पद रिक्त है. सामाजिक विज्ञान विषय के लिए भी अनारक्षित श्रेणी में रिक्ति नहीं है. वहीं पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए कुर्साकांटा पंचायत में सामान्य वर्ग के लिए 10 व उर्दू विषय के लिए सात, पहुंसी पंचायत में सामान्य वर्ग में आठ, कुआड़ी पंचायत में सामान्य वर्ग में आठ, लैलोखर पंचायत में सामान्य वर्ग में नौ व उर्दू विषय में छह, हरिरा पंचायत में सामान्य वर्ग में तीन, लक्ष्मीपुर पंचायत में सामान्य वर्ग में 12, जागीर परासी पंचायत में सामान्य वर्ग में 15, सौरगांव पंचायत में सामान्य वर्ग में नौ, रहटमीना पंचायत में सामान्य वर्ग में नौ, डुमरिया पंचायत में सामान्य वर्ग में छह व उर्दू विषय में तीन, सिकटिया पंचायत में सामान्य वर्ग में 12, शंकरपुर पंचायत में सामान्य वर्ग में चार व उर्दू विषय में दो पद रिक्त है.