जन प्रतिनिधि करें समस्याओं का समाधान

फोटो:12-जन अदालत में उपस्थित मोरचा के सदस्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटाउच्च विद्यालय रहटमीना के परिसर में संघर्ष मोरचा ने जन अदालत का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता संघर्ष मोरचा अररिया के अध्यक्ष अमर देव यादव ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव श्याम यादव अकेला थे. जन अदालत में मोरचा के अध्यक्ष ने सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

फोटो:12-जन अदालत में उपस्थित मोरचा के सदस्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटाउच्च विद्यालय रहटमीना के परिसर में संघर्ष मोरचा ने जन अदालत का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता संघर्ष मोरचा अररिया के अध्यक्ष अमर देव यादव ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव श्याम यादव अकेला थे. जन अदालत में मोरचा के अध्यक्ष ने सरकारी व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार पर प्रहार किया. मौके पर जन वितरण प्रणाली में व्याप्त डीलरों की मनमानी का मुद्दा छाया रहा. जन अदालत में एसबीआइ, यूबीजीबी के सीएसपी केंद्रों में जन धन योजना के तहत खोले जा रहे खातों के लिए लोगों से अवैध उगाही, बिजली विभाग की अनियमितता, विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बड़ी, आंगनबाड़ी केंद्र में गड़बड़ी आदि पर चर्चा की गयी. संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष ने सांसद, विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधियों से इस समस्याओं के निदान की अपील की. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक विनोद यादव, दुर्गानंद मंडल, बदम लाल सदा, अनमोल विश्वास, विजय यादव, अमोद यादव, रमेश मंडल, चंद्रकांत मंडल, राहुल यादव आदि मौजूद थे. जन अदालत का आयोजन प्रत्येक रविवार को किये जाने की बात संघर्ष मोरचा समिति ने कही.

Next Article

Exit mobile version