पैक्स चुनाव नामांकन के पहले दिन 28 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बुनियादी भवन के परिसर में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 28 अभ्यार्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:01 PM

भरगामा. बुनियादी भवन के परिसर में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 28 अभ्यार्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच पैक्स चुनाव का नामांकन 21 नवंबर तक चलेगा. नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 16 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि सदस्य पद के लिए 12 पर्चा दाखिल किया. इधर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयशंकर झा ने बताया कि चुनाव नामांकन प्रक्रिया 19 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगी. वहीं नामांकन पत्रों की संवीक्षा 22 व 23 नवंबर तक होगी. जबकि मतदान 03 दिसंबर को सुबह सात बजे से होना है. उन्होंने बताया मतगणना 04 दिसंबर को होना है. पहले दिन 17 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा नरपतगंज. नरपतगंज में होने वाले पैक्स चुनाव के पहले दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नरपतगंज में पैक्स चुनाव को लेकर नरपतगंज के अचरा में 02, गोखलापुर 02, गोड़राहा बिशनपुर 02, नवाबगंज 02, नाथपुर 01, पोसदाहा 01, बबुआन 01, बेला 01, मानिकपुर 03, रेवाही 01, रामघाट पंचायत में एक प्रत्याशी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील यादव समेत 17 ने नामांकन पर्चा दाखिल किया निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 14 पक्ष में होने वाले चुनाव को लेकर 19 नवंबर से 21 नवंबर तक नामांकन की तिथि 22 व 23 नवंबर को स्कूटी, 26 नवंबर को नाम वापसी प्रतीक आवंटन व 03 दिसंबर को मतदान होने की तिथि निर्धारित की गई है. नामांकन प्रक्रिया में निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, एमओ कुणाल कुमार, थानाध्यक्ष कुमार विकास समेत कर्मी मौजूद थे. …. तीसरे दिन देर संध्या तक जारी रहा नामांकन परवाहा. रानीगंज प्रखंड में पैक्स चुनाव के तीसरे दिन नामांकन काउंटर पर नामांकन पर्चा दाखिल करने आये प्रत्याशी की भीड़ उमड़ पडी. तीसरे दिन विशनपुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए जदयू युवा जिला उपाध्यक्ष मनीष मेहता, पचीरा से वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज झा, मझुआ पूरब से सोनू झा, विस्टोरिया पंचायत से मो सज्जाद ने अपना -अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. ज्यादा भीड़ होने के कारण देर संध्या तक नामांकन जारी रहने की बात बीडीओ रीतम कुमार ने कही. शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन संपन्न करवाने के लेकर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी नवीन कुमार दास, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार, एमओ सुजीत सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका चेतन कुमार, बीइओ चंदन प्रियदर्शी, दारोगा रविप्रकाश द्विवेदी सहित पुलिस बल मुस्तैद दिखें. …….. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल नहीं होने से नाराज प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हंगामा नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को पैक्स चुनाव नामांकन के दौरान पोसदाहा पंचायत के एक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन पत्र लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद प्रत्याशी के समर्थक भड़क उठे बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ ने जमकर उत्पात मचाते हुए हंगामा किया. घंटे भर तक चले हंगामा के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा अथक प्रयास के बाद भीड़ पर नियंत्रण किया. पोसदाहा पंचायत के प्रत्याशी रमाशंकर सिंह का कहना था कि वर्ष 2019 के चुनाव में भी उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, लेकिन इस बार उनका पर्चा नहीं लिया जा रहा है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि मतदाता सूची में अभ्यर्थी व उनके पिता का नाम मिलान नहीं होने व वोटर लिस्ट में सह सदस्य के कारण उनका नामांकन वैध नहीं हो रहा है. इस कारण पर्चा नहीं लिया जायेगा. समर्थकों की भारी भीड़ भी मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी भिड़ गयी. स्थिति बिगड़ते देख फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया. बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि प्रत्याशी का नाम मतदाता सूची में सह सदस्य रहने के कारण नामांकन नहीं लिया गया. जबकि अभ्यर्थी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन में सदस्य रहना जरूरी है. एसडीपीओ ने बताया कि मामला नियंत्रण में है. अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version