प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं. इसका फायदा खाद व्यवसायियों को हो रहा है. परेशान किसान व्यवसायियों से अधिक कीमत पर यूरिया खरीद रहे हैं. वहीं पैक्स अध्यक्ष का कहना है कि राशि जमा कर देने के बावजूद अधिकारियों द्वारा यूरिया की आपूर्ति आज-कल कह कर टाली जा रही है. पैक्स में खाद नहीं उपलब्ध हो रहा है, लेकिन बाजार में खाद व्यवसायियों के पास यूरिया उपलब्ध हो रहा है. किसान नफीस हैदर, रूपेश वर्मा, देव कुमार सिंह, डॉ सफीकउर्रहमान आदि का कहना है कि खाद व्यवसायी शक्तिमान यूरिया तीन सौ की जगह 550 रुपये की कीमत लेकर धड़ल्ले से बेच रहे हैं. एक तो धान अधिप्राप्ति केंद्र नहीं खुलने के कारण किसान अपने धान को कम दामों पर बिचौलियों के हाथों बेचने को विवश हैं, उस पर भी यूरिया की मनमानी कीमतों ने किसानों की कमर तोड़ दी है. बाजार में किसानों को कृत्रिम किल्लत दिखा कर व्यवसायी शक्तिमान यूरिया 550 रुपये, मुक्ता यूरिया 460 रुपये व कृभको व नागार्जुन यूरिया 450 रुपये में खुलेआम बेच रहे हैं. किसान अगर यूरिया की मनमानी कीमत खाद व्यवसायी को देने से इनकार करते हैं, तो उन्हें व्यवसायी खाद देने से मना कर देते हैं. वहीं कृषि समन्वयक संजय सिंह ने यूरिया की किल्लत होने की बात स्वीकार की, लेकिन खाद व्यवसायियों द्वारा मनमानी कीमत लेने से इनकार करते हुए कहा कि किसानों ने इस प्रकार की शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि पैक्स सहित बाजार में यूरिया दो तीन दिनों के अंदर उपलब्ध हो जायेगा.
ऊंचे कीमत पर यूरिया खरीदने को विवश हैं किसान
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं. इसका फायदा खाद व्यवसायियों को हो रहा है. परेशान किसान व्यवसायियों से अधिक कीमत पर यूरिया खरीद रहे हैं. वहीं पैक्स अध्यक्ष का कहना है कि राशि जमा कर देने के बावजूद अधिकारियों द्वारा यूरिया की आपूर्ति आज-कल कह कर टाली जा रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement