दो पक्षों के बीच मारपीट, चार घायल
प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड के बरदाहा थाना क्षेत्र के डेढुआ पंचायत अंतर्गत धुमगढ़ गांव में बांस काटने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के उपरांत परिजनों ने घायलों को पीएचसी सिकटी में भरती कराया. वहां स्थिति गंभीर देख दो को बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर […]
प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड के बरदाहा थाना क्षेत्र के डेढुआ पंचायत अंतर्गत धुमगढ़ गांव में बांस काटने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के उपरांत परिजनों ने घायलों को पीएचसी सिकटी में भरती कराया. वहां स्थिति गंभीर देख दो को बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया गया. घटना को ले बरदाहा सिकटी थाना में कांड संख्या 06/15 दर्ज कराया गया है. इसमें रोहन मंडल ने गांव के ही श्याम सुंदर यादव, गीरानंद यादव, अरुण यादव, कृत्यानंद यादव सहित 18 लोगों को नामजद बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में धुमगढ़ निवासी रोहन मंडल ने आरोप लगाया है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान उपरोक्त लोगों ने बांस काटना शुरू कर दिया. रोकने पर फरसा, भला, लाठी से मारपीट करनी शुरू कर दी. इससे कृष्ण देव मंडल, सुखिया देवी, गयानंद मंडल, चंपा देवी व रोहन मंडल बुरी तरह से घायल हो गये. घटना के उपरांत परिजनों की मदद से घायलों को पीएचसी सिकटी पहुंचाया गया, जहां कृष्ण देव मंडल, चंपा देवी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने अररिया रेफर कर दिया. इधर सिकटी थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान जारी है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.