पलासी: प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी पंचायत अंतर्गत संतमत सत्संग मंदिर पोठिया में साप्ताहिक ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया गया है. शनिवार को शिविर में मुख्य प्रवचनकर्ता बिंदु बाबा (कुमारखंड, जिला मधेपुरा) ने संतमत संदेश दिया. स्थानीय बाबा सुकदेव विश्वास, विमल भौमिक, किशन लाल यादव, प्रेम लाल यादव, अरुण कुमार, रामेश्वर चौधरी, हरिलाल विश्वास सहित सैकड़ों लोगों ने साप्ताहिक ध्यान साधना शिविर में भाग लिया. ध्यान साधना शिविर का आयोजन 21 जनवरी तक होगा.
मौके पर बिंदु बाबा ने कहा कि ध्यान साधना के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है. सत्संग से मनुष्य का आत्म ज्ञान बढ़ता है. साधना शिविर को सफल बनाने में सुनील कुमार विश्वास, राजकुमार विश्वास, सुरेंद्र विश्वास, नवीन विश्वास आदि सहयोग कर रहे हैं.