पुत्री की बरामदगी को लेकर एसपी से लगायी गुहार
प्रतिनिधि, जोगबनीइंद्रानगर निवासी राम दुलारी देवी पति राम कुमार राय ने एक माह पूर्व गुम हुई पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अररिया को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही जय किशोर महतो पिता उमेश महतो ने एक माह पूर्व उनकी पुत्री अनुराधा (काल्पनिक नाम) का […]
प्रतिनिधि, जोगबनीइंद्रानगर निवासी राम दुलारी देवी पति राम कुमार राय ने एक माह पूर्व गुम हुई पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अररिया को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि गांव के ही जय किशोर महतो पिता उमेश महतो ने एक माह पूर्व उनकी पुत्री अनुराधा (काल्पनिक नाम) का अपहरण कर लिया. इसकी शिकायत आवेदिका ने जोगबनी थाना में आवेदन दे कर की थी, पर पुलिस कि निष्क्रियता से अभी तक न उनकी लड़की की बरामदगी नहीं हुई और न ही अपहर्ता गिरफ्तार हुआ. उन्होंने पुत्री की सही सलामत बरामदगी की गुहार पुलिस अधीक्षक से की है.