कोऑपरेटिव बैंक ने एटीएम खुला
फोटो:8-एटीएम केंद्र का उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय स्थित को ऑपरेटिव बैंक शाखा में एटीएम केंद्र का संचालन आरंभ हुआ. शनिवार को टाटा कम्यूनिकेशन कंपनी के द्वारा स्थापित इस एटीएम का उद्घाटन पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि ने किया. आरबीआइ के निर्देशानुसार किसी भी बैंक के खाताधारक एटीएम से राशि की निकासी कर सकते हैं. […]
फोटो:8-एटीएम केंद्र का उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय स्थित को ऑपरेटिव बैंक शाखा में एटीएम केंद्र का संचालन आरंभ हुआ. शनिवार को टाटा कम्यूनिकेशन कंपनी के द्वारा स्थापित इस एटीएम का उद्घाटन पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि ने किया. आरबीआइ के निर्देशानुसार किसी भी बैंक के खाताधारक एटीएम से राशि की निकासी कर सकते हैं. एटीएम कार्डधारियों में एटीएम खुलने से हर्ष है. ज्ञात हो कि कुर्साकांटा बाजार में एसबीआइ का ही एक मात्र एटीएम था. नये एटीएम के खुलने से ग्राहकों को सुविधा होगी. मौके पर प्रदीप साह, अशोक राय, मनोज गुप्ता, प्रमोद मंडल, बबलू गुप्ता, किशोर गुप्ता, मो वारिस आदि मौजूद थे.