सोमवार को मौसम देख कर स्कूल बंद करने का लिया जायेगा निर्णय-डीइओ
प्रतिनिधि, अररियाजिले में दो दिनों से पुन: शीतलहर का प्रकोप जारी है. इससे जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. खास कर छोटे-छोटे बच्चों को शीतलहर व कुहासों के बीच विद्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर के कारण विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अमूमन कम हो गयी है. शीतलहर व […]
प्रतिनिधि, अररियाजिले में दो दिनों से पुन: शीतलहर का प्रकोप जारी है. इससे जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. खास कर छोटे-छोटे बच्चों को शीतलहर व कुहासों के बीच विद्यालय आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर के कारण विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अमूमन कम हो गयी है. शीतलहर व ठंड से बच्चों के बीमार पड़ने की भय से अभिभावक उनको विद्यालय भेजने में परहेज करने लगे हैं. इसके बावजूद बच्चे पढ़ाई छूटने के डर से विद्यालय जाने की जिद पर अड़े रहते हैं. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने शीतलहर के कारण न तो विद्यालय बंद करने की घोषणा की है और न ही विद्यालय संचालन के समय सारणी में कोई फेरबदल की है. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए विद्यालय बंद करने के लिए डीएम के सहमति मांगा गयी थी. उन्होंने अन्य जिलों से सूचना प्राप्त करने का निर्देश दिये थे. उन्होंने बताया कि कोसी प्रमंडल के किसी जिले में शीतलहर को लेकर विद्यालय में छुट्टी नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि सोमवार के मौसम देख कर कोई निर्णय लिया जायेगा.