शहीद बेचन मियां को दी श्रद्धांजलि
प्रतिनिधि, जोगबनीमधेश आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के परिजनों के मान-सम्मान के लिए मधेशी जन अधिकार फोरम नेपाल के एक-एक कार्यकर्ता कटिबद्ध हैं. उपरोक्त बातें मधेशी जन अधिकार युवा के जिला अध्यक्ष मो फैयाज ने शहीद बेचन मियां के शहीद दिवस पर आयोजित सभा में कही. रानी वार्ड संख्या 22 में आयोजित सभा में उन्होंने […]
प्रतिनिधि, जोगबनीमधेश आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के परिजनों के मान-सम्मान के लिए मधेशी जन अधिकार फोरम नेपाल के एक-एक कार्यकर्ता कटिबद्ध हैं. उपरोक्त बातें मधेशी जन अधिकार युवा के जिला अध्यक्ष मो फैयाज ने शहीद बेचन मियां के शहीद दिवस पर आयोजित सभा में कही. रानी वार्ड संख्या 22 में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि शहीद बेचन मियां ने मधेश आंदोलन में अपनी प्राणों की आहूती दी थी. उनका बलिदान हमेशा याद किया जाता रहेगा. मौके पर शहीद बेचन मियां के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया व शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता फोरम के नगर अध्यक्ष शमीम कमर ने की. इस अवसर पर मो फरमुद, सरोज यादव, जगर नाथ मंडल, बलराम मंडल, सत्य नारायण यादव, सवीना खातून, ललन मंडल, मोहन चौधरी आदि मौजूद थे.