भूमिहीनों ने किया प्रदर्शन
सरकारी योजनाओं के तहत भूमिहीनों ने मांगी पांच डिसमिल भूमि लगभग एक हजार लोगों ने अंचल कार्यालय में दिया आवेदनफोटो:- 22- प्रखंड परिसर में प्रदर्शन करते भाकपा माले कार्यकर्ता प्रतिनिधि, रानीगंजभाकपा माले के बैनर तले सोमवार को क्षेत्र के सैकड़ों भूमिहीन अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों ने प्रखंड परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान […]
सरकारी योजनाओं के तहत भूमिहीनों ने मांगी पांच डिसमिल भूमि लगभग एक हजार लोगों ने अंचल कार्यालय में दिया आवेदनफोटो:- 22- प्रखंड परिसर में प्रदर्शन करते भाकपा माले कार्यकर्ता प्रतिनिधि, रानीगंजभाकपा माले के बैनर तले सोमवार को क्षेत्र के सैकड़ों भूमिहीन अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों ने प्रखंड परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने भूमिहीनों को पांच डिसमिल भूमि व पूर्व में विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त भू स्वामित्व दस्तावेजों के आधार पर संबंधित भूमि पर दखल दिलवाने की मांग की. मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले के जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत भूमि से संबंधित सरकारी योजनाओं के प्रति क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर सामूहिक तौर पर आवेदन दिलवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में बासगीत परचा, भूदान, बिहार सरकार की भूमि के साथ ही भूमिहीन महादलितों को अंचल कार्यालय के माध्यम से तीन-तीन डिसमिल भूमि खरीद कर दी गयी थी, लेकिन अब तक संबंधित भूमि पर भू धारियों को दखल नहीं दिलवाया गया है. सोमवार को प्रदर्शन में शामिल बरबन्ना, हसनपुर, पहुंसरा, बगुलाहा, विसनपुर, पचीरा, धोबनियां, मोहनी, मिर्जापुर व नंदनपुर के लगभग एक हजार अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों द्वारा आवेदन दिये जाने की बात उन्होंने कही. मौके पर संगठन के अंचल सचिव संजय ऋषिदेव, करमु ऋषि, भज्जन ऋषि, दीप नारायण ऋषि व कमलेश्वरी ऋषि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. वहीं सीओ रमण कुमार सिंह ने कहा कि सैकड़ों की तादाद में आवेदन प्राप्त हुआ है. सभी आवेदनों की जांच के बाद कार्रवाई किये जाने की बात उन्होंने कही.