उच्च विद्यालय अररिया से निकलेगी प्रभातफेरी

गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले डीइओ ने की बैठक फोटो:2- बैठक में उपस्थित बीइओ के समीक्षा करते डीइओ प्रतिनिधि, अररियागणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय में मंगलवार को डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने की अध्यक्षता में बीइओ की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा निकाली जानी वाली प्रभातफेरी व झांकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 7:03 PM

गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले डीइओ ने की बैठक फोटो:2- बैठक में उपस्थित बीइओ के समीक्षा करते डीइओ प्रतिनिधि, अररियागणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय में मंगलवार को डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने की अध्यक्षता में बीइओ की बैठक हुई. बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा निकाली जानी वाली प्रभातफेरी व झांकी पर चर्चा की गयी. शिक्षा विभाग द्वारा चार झांकी प्रदर्शित किये जाने का निर्णय लिया गया. सर्व शिक्षा अभियान, जिला लोक शिक्षा, विभिन्न विद्यालय व महिला सामख्या द्वारा झांकी प्रस्तुत की जायेगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को चयनित झांकी का रिहर्सल सुभाष स्टेडियम में किया जायेगा. रिहर्सल के बाद चयनित झांकी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष स्टेडियम में प्रदर्शित की जायेगी. कहा गया कि सभी विद्यालय के छात्र-छात्रा सुबह 6.30 बजे उच्च विद्यालय अररिया परिसर में एकत्र होंगे. इसके बाद अररिया के मुख्य मार्गों में प्रभातफेरी निकालेंगे. प्रभात फेरी के सफल संचालन के लिए आदर्श मध्य विद्यालय ककुड़वा व आदर्श मध्य विद्यालय बाजार के प्रधानाध्यापक को प्रभारी बनाया गया है. इसके लिए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से संपर्क कर प्रभात फेरी के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. बीइओ अररिया को प्रभात फेरी का नेतृत्व करने का दायित्व सौंपा गया है. बैठक में डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, माध्यमिक शिक्षा डॉ राम नरेश भक्त, कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश पासवान, बीइओ अररिया, कुर्साकांटा, सिकटी, पलासी, जोकीहाट, रानीगंज, भरगामा, बीआरपी फारबिसगंज रामानंद झा, महिला कॉलेज के प्राचार्य बासुकी नाथ झा, सर्व शिक्षा अभियान के एपीओ शेखर आनंद लेखापाल, रघुवीर साहु उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version