कट्टा के साथ एक युवक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, अररियानगर थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम एनएच 57 किनारे महादेव चौक के समीप एक युवक को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंकज मिश्र, पिता कृत्यानंद मिश्र गांव ठेकपुरा थाना रानीगंज का रहने वाला है. वह वर्तमान में जिला मुख्यालय के खरैयाबस्ती में रहता है. उसके पिता पुरोहित का कार्य कर […]
प्रतिनिधि, अररियानगर थाना पुलिस ने सोमवार की देर शाम एनएच 57 किनारे महादेव चौक के समीप एक युवक को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंकज मिश्र, पिता कृत्यानंद मिश्र गांव ठेकपुरा थाना रानीगंज का रहने वाला है. वह वर्तमान में जिला मुख्यालय के खरैयाबस्ती में रहता है. उसके पिता पुरोहित का कार्य कर परिवार की परवरिश करते हैं. नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गिरफ्तार युवक पूर्व में भी जेल जा चुका है. सड़क लूट व आर्म्स एक्ट के तहत अररिया (ताराबाड़ी) थाना में इसके विरुद्ध कांड संख्या 47/10 व 54/10 दर्ज है. बताया गया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया. जांच के क्रम में उसके पास से एक कट्टा बरामद किया गया है. उससे पूछताछ चल रही है. वहीं नगर थाना कांड संख्या 148/14 के वारंटी हीरा कांत झा पिता चंद्रानंद झा, गांव कोल्हुआ थाना कुर्साकांटा को काली मंदिर चौक से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक सड़क लूट के मामले में आरोपी है.