भाई ने कराया मामला दर्ज
मृतका के पिता ने एसपी को दिया आवेदननामजदों को बताया निर्दोषप्रतिनिधि, अररियारानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख रामघाट गांव में 24 नवंबर 2014 को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर चली गोली से सुशील यादव की 12 वर्षीय पुत्री लाखो कुमारी की मौत हो गयी थी. इस बाबत लाखो कुमारी के चाचा उमानंद यादव […]
मृतका के पिता ने एसपी को दिया आवेदननामजदों को बताया निर्दोषप्रतिनिधि, अररियारानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख रामघाट गांव में 24 नवंबर 2014 को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर चली गोली से सुशील यादव की 12 वर्षीय पुत्री लाखो कुमारी की मौत हो गयी थी. इस बाबत लाखो कुमारी के चाचा उमानंद यादव ने रानीगंज थाना में कांड संख्या 281/14 दर्ज कराया था. इसमें 13 लोगों को नामजद बनाया गया था. इसी मामले को लेकर मंगलवार को मृतका लाखो कुमारी के पिता सुशील यादव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि भाई उमा नंद यादव द्वारा दर्ज कराये गये मामले में जिनको अभियुक्त बनाया गया है वे सभी निर्दोष हैं. आवेदक ने निर्दोष को सजा ना मिले इसके लिए एसपी से गुहार लगायी है.