फाईल 18- अररिया की खबरें.
दो वारंटी गिरफ्तार प्रतिनिधि, पलासीपलासी थाना पुलिस ने सोमवार को समकालीन अभियान के तहत दो वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी वीरेंद्र साह व राजकुमार साह बलुआ कलियागंज को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मारपीट में दो महिला घायल प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड […]
दो वारंटी गिरफ्तार प्रतिनिधि, पलासीपलासी थाना पुलिस ने सोमवार को समकालीन अभियान के तहत दो वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी वीरेंद्र साह व राजकुमार साह बलुआ कलियागंज को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मारपीट में दो महिला घायल प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद व मारपीट में दो महिला घायल हो गयी. घायल बीबी मोमीना खातून पिता फकरूउद्दीन गांव पलासी व प्रवीण खातून पति मो कुद्दुस गांव बरहट को ग्रामीणों ने पीएचसी पलासी लाया. डॉ श्रीकांत ने दोनों का उपचार किया.