पॉलिसी पर लगने वाला सर्विस टैक्स हो खत्म

अररिया: जीवन बीमा अभिकर्ता महासंघ लियाफी के आह्वान पर स्थानीय एलआइसी अभिकर्ताओं ने बुधवार को शाखा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. महासंघ के सदस्य सरकार के वित्त मंत्रालय से अपनी मांगों को जल्द पूरी करने की मांग कर रहे थे. अभिकर्ताओं ने काला बिल्ला लगा कार्य का बहिष्कार भी किया. अभिकर्ता बीमा अधिनियम 1938 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 6:02 PM

अररिया: जीवन बीमा अभिकर्ता महासंघ लियाफी के आह्वान पर स्थानीय एलआइसी अभिकर्ताओं ने बुधवार को शाखा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. महासंघ के सदस्य सरकार के वित्त मंत्रालय से अपनी मांगों को जल्द पूरी करने की मांग कर रहे थे.

अभिकर्ताओं ने काला बिल्ला लगा कार्य का बहिष्कार भी किया. अभिकर्ता बीमा अधिनियम 1938 की धारा 44 को फिर से जारी करने, पॉलिसी पर लगने वाले सर्विस टैक्स को खत्म करने, पॉलिसी धारक के बोनस में वृद्धि करने, नयी बीमा योजना लागू करने, प्रीमियम पर लगने वाले सर्विस टैक्स की समाप्ति सहित 20 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे.

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के शाखा अध्यक्ष सत्य नारायण भारती ने कहा कि देश के 2048 एलआइसी शाखाओं में महासंघ के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं होने पर संघ आंदोलन को तेज करेगा. विरोध दर्ज कर रहे अभिकर्ताओं में संघ के उपाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, संजय कुमार यादव, जकी अख्तर अंसारी, चंद्र प्रकाश सिंह, गणेश अग्रवाल, धर्मेंद्र गुप्ता, अनंत यादव, मो गुफरान, परमेश्वर सिंह, मो नूर आलम, जगन्नाथ झा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version