टाई ब्रेकर के बदौलत खगडि़या ने दार्जिलिंग को हराया

फोटो:9-मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद व अन्य प्रतिनिधि, अररिया नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे 14 दिवसीय सैयद एजाज हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन दार्जिलिंग व खगडि़या के बीच मुकाबला हुआ. निर्धारित समय में दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पायी. मैच का निर्णय टाई ब्रेकर द्वारा किया गया. टाई ब्रेकर में खगडि़या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:03 PM

फोटो:9-मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद व अन्य प्रतिनिधि, अररिया नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे 14 दिवसीय सैयद एजाज हुसैन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन दार्जिलिंग व खगडि़या के बीच मुकाबला हुआ. निर्धारित समय में दोनों टीम कोई गोल नहीं कर पायी. मैच का निर्णय टाई ब्रेकर द्वारा किया गया. टाई ब्रेकर में खगडि़या की टीम ने जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया. टूर्नामेंट चतुर्थ वर्गीय संवेदक संघ द्वारा टाउन क्लब के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. मैच में रेफरी की भूमिका मो ताहिर व ओवेश आलम ने निभायी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद हैदर यासीन मौजूद थे. टूर्नामेंट का अगला मैच 27 जनवरी को महिला टीमों के बीच आयोजित किये जाने की जानकारी टूर्नामेंट कमेटी ने दी है. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के साबिर आलम, नौशाद आलम, सुनील कुमार राय, अमजद अलि, अनीसुर्रहमान, नूर आलम, सत्येंद्र शरण आदि सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version