भगवान भास्कर ने दिये दर्शन, ठंड से मिली राहत
प्रतिनिधि, अररिया बुधवार की सुबह जहां घने कुहासे से जन जीवन अस्त-व्यस्त था. वहीं दिन चढ़ते ही भगवान भास्कर ने दर्शन दिये. इससे घरों में दुबके बच्चे घर से बाहर आ कर मानो जश्न मनाने लगे. राह चलते लोग भी कहने लगे चलो भगवान भास्कर ने कई दिनों से परेशान लोगों को राहत दी. घर […]
प्रतिनिधि, अररिया बुधवार की सुबह जहां घने कुहासे से जन जीवन अस्त-व्यस्त था. वहीं दिन चढ़ते ही भगवान भास्कर ने दर्शन दिये. इससे घरों में दुबके बच्चे घर से बाहर आ कर मानो जश्न मनाने लगे. राह चलते लोग भी कहने लगे चलो भगवान भास्कर ने कई दिनों से परेशान लोगों को राहत दी. घर के वृद्ध महिला व पुरुष धूप का आनंद लेते नजर आये. उनके चेहरे पर खुशी तैर रही थी. इधर कामकाजी लोग उत्साहित होकर घर से निकल गंतव्य स्थान पर पहुंचे. घर के लंबित कामों को निबटाया.