सूचनाओं का करें आदान-प्रदान

सीमा सुरक्षा को ले पुलिस व एसएसबी की समन्वय बैठक आयोजितफोटो:17- बैठक में उपस्थित पुलिस व एसएसबी के अधिकारी प्रतिनिधि, सिकटीसिकटी थाना परिसर में गणतंत्र दिवस व सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारियों की एक समन्वयक बैठक गुरुवार को थानाध्यक्ष पीके प्रवीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 9:02 PM

सीमा सुरक्षा को ले पुलिस व एसएसबी की समन्वय बैठक आयोजितफोटो:17- बैठक में उपस्थित पुलिस व एसएसबी के अधिकारी प्रतिनिधि, सिकटीसिकटी थाना परिसर में गणतंत्र दिवस व सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारियों की एक समन्वयक बैठक गुरुवार को थानाध्यक्ष पीके प्रवीण की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव भी उपस्थित थे. समन्वय बैठक में पुलिस व एसएसबी के बीच सूचना के आदान-प्रदान पर चर्चा की गयी, कहा गया कि जाली नोट, मानव तस्करी सहित अन्य घटनाओं की सूचना ससमय एक दूसरे को दी जाय. इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाले अवैध गतिविधि पर रोक लगेगी. मौके पर कुर्साकांटा, कुआड़ी व सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष क्रमश: विकास कुमार आजाद, अजय कुमार व राकेश कुमार, एसएसबी बीओपी कैंप प्रभारी आशीष यादव, अख्तर लाख, आशीष कुमार, राम कुमार, शेखर कुमार, वंशीधर, भरत कुमार झा सहित सअनि मो शाहिद खां, अनि एसके सिंह, जगरनाथ राम सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version