ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदन
प्रतिनिधि, अररियागलत तरीके से पोषक क्षेत्र में आम सभा करने को लेकर रानीगंज प्रखंड के खरहट के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें आम सभा में लिये गये फैसला को निरस्त करने की मांग की गयी है. रानीगंज प्रखंड के खरहट निवासी रमेश ऋषिदेव सहित सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन […]
प्रतिनिधि, अररियागलत तरीके से पोषक क्षेत्र में आम सभा करने को लेकर रानीगंज प्रखंड के खरहट के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. इसमें आम सभा में लिये गये फैसला को निरस्त करने की मांग की गयी है. रानीगंज प्रखंड के खरहट निवासी रमेश ऋषिदेव सहित सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर सूचित किया है कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 247 के सेविका व सहायिका के चयन के लिए पोषक क्षेत्र का आम सभा होनी थी. पोषक क्षेत्र में वार्ड संख्या एक व पांच आता है. आंगनबाड़ी केंद्र सरपंच टोला में पहले से ही कार्यरत है. 17 जनवरी को आयोजित आम सभा में वार्ड संख्या पांच व एक के सरपंच टोला के एक भी व्यक्ति को सूचित नहीं किया गया. और मनमाने तरीके से बैठक में दो आवेदन के विरुद्ध एक ही आवेदिका को बुलाया गया. ग्रामीणों ने डीएम से अनुरोध किया है कि उक्त आम सभा में लिये गये फैसले को निरस्त करते हुए पुन: आम सभा बुलाने का आदेश दिया जाय.