नगर प्रशासन द्वारा नेताजी सुभाष बोस की 118 वीं जयंती मनायी गयी

फोटो:5-नेता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते डीएम फोटो:6-समारोह में उपस्थित नगर परिषद की मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, अररियानगर परिषद अररिया द्वारा नेताजी सुभाष बोस की 118 जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह शहर के नेताजी सुभाष चौक स्थित उनके आदमकद प्रतिमा के समक्ष आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

फोटो:5-नेता जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते डीएम फोटो:6-समारोह में उपस्थित नगर परिषद की मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, अररियानगर परिषद अररिया द्वारा नेताजी सुभाष बोस की 118 जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह शहर के नेताजी सुभाष चौक स्थित उनके आदमकद प्रतिमा के समक्ष आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, नगर परिषद प्रशासन सहित अधिवक्ता व अन्य गणमान्य लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. इस अवसर पर डीएम श्री सिंह ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण का प्रयास जारी है. उन्होंने युवाओं से नेताजी सुभाषचंद्र बोस से प्रेरणा लेने की बात कही. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी निरंजन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चौक पर सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द प्रारंभ किया जायेगा. मुख्य पार्षद अफसाना परवीन ने डीएम सहित अन्य लोगों का स्वागत करते हुए नेताजी के बताये मार्गों पर चलने व उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पारित है. बहुत जल्द इस पर कार्य प्रारंभ किया जायेगा. समारोह को पूर्व विधायक विनोद कुमार राय, अधिवक्ता मो ताहा, सामाजिक कार्यकर्ता नंद मोहन मिश्र ने भी संबोधित किया. मौके पर पार्षद शशिभूषण सिंह, रितेश राय, शीतल मंडल, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version