मेनू के अनुसार विद्यालय में चलेगा एमडीएम

फोटो:10-कार्यशाला में उपस्थित विद्यालय के प्रधान शिक्षक व रसोइया एमडीएम विभाग द्वारा रसोइया समेत प्रधान का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजितप्रतिनिधि, अररियाजिला मध्याह्न भोजन योजना के द्वारा शुक्रवार को समिति हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में अररिया प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, रसोइया, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

फोटो:10-कार्यशाला में उपस्थित विद्यालय के प्रधान शिक्षक व रसोइया एमडीएम विभाग द्वारा रसोइया समेत प्रधान का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजितप्रतिनिधि, अररियाजिला मध्याह्न भोजन योजना के द्वारा शुक्रवार को समिति हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में अररिया प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, रसोइया, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिवों ने भाग लिया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह व मध्याह्न भोजन योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश पासवान, जिला साधन सेवी सूरज आनंद, प्रखंड साधन सेवी पंकज वर्मा, रूपेश वर्मा, उमेश चौधरी आदि उपस्थित थे. कार्यशाला में एमआइएस डाटा भरने, जिला से विद्यालय तक राशि का प्रवाह, जिला से विद्यालय तक खाद्यान्न का प्रवाह, रसोइया की व्यक्तिगत साफ-सफाई, किचेन शेड की साफ-सफाई के साथ मेनू अनुसार भोजन निर्माण की विधि तथा विद्यालय शिक्षा समिति के साथ समन्वय बना कर कार्य करने, आइबीआरएस का सही-सही व्यवहार करने, एमडीएम के दैनिक पंजी व लेखा सधारण पर जानकारी दी गयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम सुभाष गुप्ता ने जानकारी दी कि अररिया प्रखंड में एमडीएम से अच्छादित विद्यालयों की संख्या 296 है तथा इसमें कुल नामांकित बच्चे 83797 हैं. एमडीएम से प्रतिदिन औसत लाभान्वित बच्चों की संख्या 47002 है.

Next Article

Exit mobile version