डीडीसी ने लिया विभिन्न बैंक शाखाओं का जायजा
प्रतिनिधि, रानीगंजप्रधानमंत्री जन-धन योजना व इंदिरा आवास योजना के तहत खाता नहीं खोलने से संबंधित समस्या को लेकर डीडीसी अरशद अजीज ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न बैंक शाखा का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ मधु कुमारी भी मौके पर मौजूद थी. डीडीसी ने मुख्यालय स्थित इलाहाबाद बैंक व गीतवास स्थित एसबीआइ शाखा पहुंच कर […]
प्रतिनिधि, रानीगंजप्रधानमंत्री जन-धन योजना व इंदिरा आवास योजना के तहत खाता नहीं खोलने से संबंधित समस्या को लेकर डीडीसी अरशद अजीज ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न बैंक शाखा का जायजा लिया. इस दौरान बीडीओ मधु कुमारी भी मौके पर मौजूद थी. डीडीसी ने मुख्यालय स्थित इलाहाबाद बैंक व गीतवास स्थित एसबीआइ शाखा पहुंच कर बैंक कर्मी से मामले की जानकारी लिया. साथ ही मामले में जारी गतिरोध को दुर करते हुए लाभुकों का खाता सुलभता के साथ खोलने की पहल की. मौके पर डीडीसी ने कहा कि कुछ बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना व इंदिरा आवास योजना के तहत खाता नहीं खोले जाने से संबंधित शिकायत मिली थी. इसको दुर कर लिया गया है. बताया जाता है कि इंदिरा आवास योजना के क्रियान्वयन में कथित बिचौलियों की भूमिका को नियंत्रित करने की प्रशासनिक कवायद तेज हो गयी है. संबंधित योजना के तहत चयनित लाभुकों का बैंक में खाता खुलवाने से लेकर राशि भुगतान की प्रक्रिया में सीधे तौर पर जवाबदेही बीडीओ व इंदिरा आवास सहायक को सौंपी गयी है. जनप्रतिनिधियों को भी इस योजना की पहुंच से दुर कर दिया गया है. डीडीसी ने कहा कि पहचान करने के नाम पर लाभुकों को ठगी का शिकार बनाया जाता था. उन्होंने कहा कि बैंक में खाता खोलने व भुगतान की प्रक्रिया में जरूरत पड़ी तो इंदिरा आवास सहायक व बीडीओ को स्वयं लाभुकों का पहचान करना है.