झंडोत्तोलन की तैयारी जोरों पर
सोमवार को सुबह नौ बजे प्रखंड कार्यालय में फहरेगा तिरंगाप्रतिनिधि, रानीगंजगणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन को लेकर क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में तैयारी जारी है. सोमवार सुबह नौ बजे प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज किया जायेगा. इसके साथ ही क्षेत्र के सभी पंचायत अंतर्गत चयनित […]
सोमवार को सुबह नौ बजे प्रखंड कार्यालय में फहरेगा तिरंगाप्रतिनिधि, रानीगंजगणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन को लेकर क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में तैयारी जारी है. सोमवार सुबह नौ बजे प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज किया जायेगा. इसके साथ ही क्षेत्र के सभी पंचायत अंतर्गत चयनित महादलित टोला में बुजुर्ग व्यक्ति झंडोत्तोलन करेंगे. बीडीओ मधु कुमारी ने 19 जनवरी को ज्ञापांक 80 के माध्यम से प्रखंड नाजिर को प्रत्येक झंडोत्तोलन स्थान के लिए संबंधित विकास मित्र को पांच सौ रुपये हस्तगत कराने का आदेश दिया है. धोबनियां के चार, बरबन्ना के तीन, बगुलाहा के दो, कुपाड़ी के तीन, बौंसी के एक, घघरी के दो, परसाहाट के एक, मोहनी के दो, परमानंदपुर के एक, गुणवंती के दो, भोड़हा के पांच, बेलसरा के एक, खरसाही के चार, परिहारी के तीन, बिस्टोरिया के तीन, बसैठी के दो, मझुआ पूरब के एक, मझुआ पश्चिम के दो, कोशकापुर उत्तर के दो, कोशकापुर दक्षिण के एक, नंदनपुर के चार, फरकिया के दो, छतियौना के दो, खरहट के दो, हांसा के एक, धामा के एक, पहुंसरा के एक, विशनपुर के दो, हसनपुर के तीन, पचीरा के दो, कालाबलुआ के एक व मिर्जापुर के तीन महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन होना है. गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित करने की तैयारी भी की जा रही है.