कुसियारगांव में अगलगी
प्रतिनिधि, अररियानगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव वार्ड संख्या 11 निवासी लीलानंद सिंह के घर में शुक्रवार की मध्य रात्रि आग लग गयी. इससे घर में रखा सारा सामान जल गया. पीडि़त ने बताया कि अगलगी में गोहाल घर में बंधी दो गाय, दो बछड़ा, बकरा-बकरी भी झुलस गये. होंडा मशीन सहित अनाज, कपड़ा, बरतन सब […]
प्रतिनिधि, अररियानगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव वार्ड संख्या 11 निवासी लीलानंद सिंह के घर में शुक्रवार की मध्य रात्रि आग लग गयी. इससे घर में रखा सारा सामान जल गया. पीडि़त ने बताया कि अगलगी में गोहाल घर में बंधी दो गाय, दो बछड़ा, बकरा-बकरी भी झुलस गये. होंडा मशीन सहित अनाज, कपड़ा, बरतन सब कुछ जल गया. आग कैसे लगी, इस बारे में पीडि़त ने अनभिज्ञता जतायी. बताया गया कि घटना की सूचना नगर थाना व अंचलाधिकारी अररिया को दे दी गयी है.