सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी
बम ब्लास्ट, बैंक लूट की घटना व गणतंत्र दिवस को लेकर चौकसी बढ़ीआवासीय होटलों की जांच का भी निर्देश: एसपीफोटो:8-यूबीजीबी अररिया शाखा के पास गश्ती करते पुलिस कर्मी प्रतिनिधि, अररियाबांका में हुए बैंक लूट, आरा कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके के बाद जिले में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है. शनिवार को जिला मुख्यालय […]
बम ब्लास्ट, बैंक लूट की घटना व गणतंत्र दिवस को लेकर चौकसी बढ़ीआवासीय होटलों की जांच का भी निर्देश: एसपीफोटो:8-यूबीजीबी अररिया शाखा के पास गश्ती करते पुलिस कर्मी प्रतिनिधि, अररियाबांका में हुए बैंक लूट, आरा कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके के बाद जिले में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी है. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस गश्ती दल विशेष सतर्क दिख रही थी. इसके अलावा टाइगर मोबाइल के जवान भी बाइक से गश्त कर रहे थे. हालांकि वसंत पंचमी को लेकर समाहरणालय व व्यवहार न्यायालय में अवकाश रहने से भीड़-भाड़ बेहद कम थी. इसके बावजूद विभिन्न बैंकों के एटीएम पर भी पुलिस पैनी नजर रख रही थी. पुलिस अधीक्षक ने नेपाल सीमा से सटे विभिन्न थाना को पहले से ही एलर्ट कर रखा है. सीमावर्ती थाना सिकटी, कुआंड़ी, कुर्साकांटा, जोगबनी, फुलकाहा, घुरना, बसमतिया, बथनाहा की पुलिस नेपाल से आवाजाही करने वालों पर नजर रख रही है.पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष तौर पर चौकसी बरती जा रही है. एसएसबी से समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गयी. एसपी ने कहा कि आवासीय होटलों की भी जांच का निर्देश दिया गया है. इससे यह पता चल पायेगा कि होटल में ठहरने वाले लोग कौन है, इसका सत्यापन भी किया जायेगा.