गणतंत्र दिवस को लेकर सुभाष स्टेडियम में किया गया पूर्वाभ्यास
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक थे मौजूदफोटो:10-नेताजी सुभाष स्टेडियम में पैरेड का निरीक्षण करते डीएम, एसपी व अन्य फोटो:11-पैरेड का प्रदर्शन करते एसएसबी व बीएमपी के जवान प्रतिनिधि, अररियागणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम में होना है. शनिवार को नेताजी स्टेडियम में परेड, सलामी गारद का अंतिम रिहर्सल किया गया. मौके पर […]
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक थे मौजूदफोटो:10-नेताजी सुभाष स्टेडियम में पैरेड का निरीक्षण करते डीएम, एसपी व अन्य फोटो:11-पैरेड का प्रदर्शन करते एसएसबी व बीएमपी के जवान प्रतिनिधि, अररियागणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम में होना है. शनिवार को नेताजी स्टेडियम में परेड, सलामी गारद का अंतिम रिहर्सल किया गया. मौके पर एसएसबी जवान, बीएमपी के जवान, डीएपी जवान व स्काउट गाइड के युवा शामिल थे. मेजर महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. मौके पर जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता मुनीलाल जमादार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, उपसमाहर्ता निरंजन शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे. खास यह कि जिला की प्रभारी मंत्री बीमा भारती के तौर पर एक महिला को झंडोत्तोलन मंच पर रखा गया था. गणतंत्र दिवस पर कोई चूक न हो जाय. इसको लेकर सभी सतर्क हैं.