कहीं विसर्जन तो कहीं हुई मां शारदे की पूजा

फोटो:7-पंडाल में पूजा करते श्रद्धालु युवक फोटो:8-विसर्जन के लिए ले जायी जाती प्रतिमा प्रतिनिधि, अररियाजिले भर में रविवार को भी मां शारदे की पूजा अर्चना को लेकर माहौल भक्तिमय रहा. एक तरफ जहां कुछ पूजा समितियों ने रविवार को देवी की प्रतिमा का विसर्जन किया, तो दूसरी तरफ कई पूजा पंडालों में मां शारदे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 7:03 PM

फोटो:7-पंडाल में पूजा करते श्रद्धालु युवक फोटो:8-विसर्जन के लिए ले जायी जाती प्रतिमा प्रतिनिधि, अररियाजिले भर में रविवार को भी मां शारदे की पूजा अर्चना को लेकर माहौल भक्तिमय रहा. एक तरफ जहां कुछ पूजा समितियों ने रविवार को देवी की प्रतिमा का विसर्जन किया, तो दूसरी तरफ कई पूजा पंडालों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गयी. मां शारदे के श्रद्धालु दिन भर इसमें शामिल होते दिखे. एक तरफ जहां युवाओं की टोली दिन भर अलग-अलग पंडालों में प्रतिमा का दर्शन व पूजा अर्चना करते दिखे. तो दूसरी तरफ प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी युवाओं में खासा उत्साह दिखा. विसर्जन के दौरान भक्त मां शारदे का जयकारा लगाते रहे. विसर्जन के दौरान युवा एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाते फिल्मी व भक्ति गीतों की धुन पर थिरकते रहे. मां शारदे के जयकारों से विसर्जन मार्ग गुंजायमान हो रहा था. देर शाम तक यह सिलसिला चलता रहा. दूसरी तरफ विभिन्न पूजा पंडालों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर खासा तैयारी की गयी थी. पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया था. पंडालों में विशेष आयोजन भी किये गये थे. शिक्षण संस्थानों में आकर्षक झांकी व प्रदर्शनी लगायी गयी थी. स्कूली छात्र-छात्राओं ने इन प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान व्यवस्था पर कई हास्य व व्यंगातमक कार्टून का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित किया.

Next Article

Exit mobile version