सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर भाजपा की बैठक

अररिया: भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक बुधवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने की. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला प्रभारी मनोज सिंह ने पार्टी के प्रदेश स्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. मुख्य रूप से पार्टी द्वारा पूरे भारत में चलाये जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 7:02 PM

अररिया: भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक बुधवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने की. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला प्रभारी मनोज सिंह ने पार्टी के प्रदेश स्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.

मुख्य रूप से पार्टी द्वारा पूरे भारत में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान व 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में पार्टी की रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. इसके लिए वरीय पार्टी अधिकारियों को प्रखंड वार दायित्व का बंटवारा किया गया है.

जगदीश जायसवाल व नारायण झा को अररिया नगर का प्रभार दिया गया है, जबकि अररिया ग्रामीण क्षेत्र में मो मुक्ति बहाव व अशोक पासवान यह जिम्मेदारी देखेंगे. बैठक में अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण झा, शिवानंद यादव, वीणा देवी, भागवत दास, लाल बहादुर सिंह, सितेश ठाकुर, मुफ्ति अब्दुल बहाव, गुलशन आरा, संतोष ऋषिदेव, कुंदन सिंह, मो याकूब, मो फहीम, राजेंद्र राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version