अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
फोटो:6-भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते अल्पसंख्यक समुदाय के लोग प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या आठ के अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों लोगों ने विधायक देवयंती यादव के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली. सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में मो सरीफ, पैक्स अध्यक्ष आरीफ, मोइम, मो मोहरम, मेहदीन, नइम, मो इलियास, मो […]
फोटो:6-भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते अल्पसंख्यक समुदाय के लोग प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के मधुरा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या आठ के अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों लोगों ने विधायक देवयंती यादव के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली. सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में मो सरीफ, पैक्स अध्यक्ष आरीफ, मोइम, मो मोहरम, मेहदीन, नइम, मो इलियास, मो जाकिर, मो सज्जाद, मो समशुल, मो सद्दाम, मो इमामउद्दीन, मो साबिर, मो इदरिस आदि शामिल हैं. इस मौके पर विधायक देवयंती यादव, सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष लाला प्रसाद भगत, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, नीरज कुमार, मुन्ना अंसारी आदि आदि उपस्थित थे.