चोरी की बाइक, कट्टा, कारतूस बरामद
* गुमटी तोड़ कर चोरी करते दो अपराधी को गश्ती दल ने किया गिरफ्तार अररिया : नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह एक गुमटी को तोड़ते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल सीम, हथौड़ा, चोरी की एक बाइक भी बरामद किया गया. […]
* गुमटी तोड़ कर चोरी करते दो अपराधी को गश्ती दल ने किया गिरफ्तार
अररिया : नगर थाना पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह एक गुमटी को तोड़ते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल सीम, हथौड़ा, चोरी की एक बाइक भी बरामद किया गया. इनके निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में छिपा कर रखा गया दूसरा बाइक भी जब्त कर लिया.
* बोले एसपी
एसपी अख्तर हुसैन ने बताया कि नगर थाना पुलिस गश्ती कर रही थी. इस दौरान थानाध्यक्ष को सूचना मिली की दो बाइक पर सवार छह अपराधी एन एच 57 पर स्थित यादव कॉलेज की ओर गये हैं. सूचना पर पुलिस चौकस थी. इसी क्रम में एक बाइक संख्या बीआर 39 एल-1030 यादव कॉलेज के पास एक गुमटी के पास खड़ी दिखी.
जब पुलिस वहां पहुंची तो दो कथित अपराधी मो इस्तियाक पिता नजाम, जहांगीर टोला अररिया व मो सद्दाम पिता सैयाद गैयारी वार्ड नंबर चार गुमटी तोड़ कर सामान को पैक कर रहे थे. दोनों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक कट्टा, तीन कारतूस, नौ मोबाइल सीम व हथौड़ा आदि बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने अपने अन्य साथी अपराधियों के नाम का खुलासा भी किया और जंगल में छिपा कर रखे गये बाइक संख्या बीआर 43-3416 के बारे में भी जानकारी दी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तारी दल में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, पुअनि अरविंद कुमार, टाइगर मोबाइल के जवान संजय सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
मिली जानकारी के अनुसार खरैहया बस्ती निवासी संतोष कुमार यादव की गुमटी को अपराधी तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 294/13 दर्ज किया गया है. मंगलवार को ही गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नगर थानाध्यक्ष ने उन नामों का खुलासा नहीं किया जिन अपराधियों का नाम गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है.