बेमौसम बरसात ने बढ़ाई ठंड, लोग परेशान
अररिया: गुरुवार को बेमौसम वर्षा होने से एक बार फिर ठंड बढ़ गयी. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कई दिनों के मौसम से मिजाज से लोग मान रहे थे कि अब ठंड नहीं पड़ेगा, लेकिन गुरुवार के दिन वर्षा होने से लोगों के अनुमान गलत साबित हुए. इसका असर […]
अररिया: गुरुवार को बेमौसम वर्षा होने से एक बार फिर ठंड बढ़ गयी. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कई दिनों के मौसम से मिजाज से लोग मान रहे थे कि अब ठंड नहीं पड़ेगा, लेकिन गुरुवार के दिन वर्षा होने से लोगों के अनुमान गलत साबित हुए. इसका असर बाजार पर भी पड़ा.
समाहरणालय परिसर में रोज व रोज चाय-नाश्ता, पान की दुकानों पर लगने वाला जमावड़ा नदारद रहा. समाहरणालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगने वाला जनता दरबार में भी लोगों की उतनी उपस्थिति नहीं रही, जो पिछले कई जनता दरबार में दिख जाता था.
सड़कों पर तेज रफ्तार दौड़ती ऑटो की रफ्तार भी कम रही. वहीं रिक्शा चालक परेशान दिखे. राह चलते लोग यह कहते नजर आये कि इस मौसम में वर्षा अमूमन नहीं होता था. वर्षा होने से एक बार फिर ठंड बढ़ गयी. वर्षा का असर आवाजाही करने वालों व कामकाजी लोगों को परेशान कर दिया.