यूरिया की किल्लत पर हुई चर्चा

किसानों की समस्या को ले बैठक आयोजितप्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित बरबन्ना दीवान टोला में शुक्रवार को किसानों की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के बैनर तले बैठक आहूत की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के कोषाध्यक्ष अनमोल कुमार यादव ने की. मौके पर श्री यादव ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की हकमारी हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

किसानों की समस्या को ले बैठक आयोजितप्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित बरबन्ना दीवान टोला में शुक्रवार को किसानों की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के बैनर तले बैठक आहूत की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के कोषाध्यक्ष अनमोल कुमार यादव ने की. मौके पर श्री यादव ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों की हकमारी हो रही है. कृत्रिम तौर पर खाद की किल्लत से किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है. खास कर खाद व्यवसायियों द्वारा किसानों को मनमाने दर पर यूरिया बेचने की बात कही. उन्होंने कहा कि जल्द ही यूरिया की समस्या के निदान को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जन आंदोलन चलाया जायेगा. मौके पर प्रखंड संयोजक राकेश कुमार रोशन, सह संयोजक कुंदन मेहता, राम कुमार बैठा, अजीत कुमार व राज कुमार सहित स्थानीय किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version