24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3.66 किलो गांजा व बाइक जब्त, तस्कर गिरफ्तार

कमलदाहा ग्राम पंचायत के सोनापुर में कार्रवाई

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के सोनापुर में बुधवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 52 वीं वाहिनी व कुर्साकांटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान एक तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि सोनापुर में एक तस्कर काले रंग की हीरो डीलक्स बाइक से मादक पदार्थ लेकर बिक्री करने आ रहा है. इस पर एसएसबी की टीम के साथ कुर्साकांटा पुलिस रवाना हुई. वहीं पुलिस बल को देखते ही तस्कर ने बाइक लेकर भागने का प्रयास किया, जिसे एसएसबी जवानों व कुर्साकांटा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसबी 52 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट बीओपी लैलोखर सुमित मलिक की मौजूदगी में गिरफ्तार तस्कर के पास मिले बैग से तीन किलो 66 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इसके साथ ही बाइक बीआर 38 एच 8462 के साथ गिरफ्तार तस्कर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पोटरी निवासी प्रदीप कुमार मंडल पिता जनार्दन मंडल के विरुद्ध सहायक निरीक्षक उमेश कुमार केबयान पर कुर्साकांटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी व बरामद गांजा, बाइक व गिरफ्तार युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है. ———————————————————– नाबालिग के अपहरण का आरोप, डीएम को दिया आवेदन नरपतगंज. नरपतगंज थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दो माह तक साथ रखने व जबरन शादी का प्रयास कराने का मामला सामने आया है. हालांकि मामले को लेकर लड़की के चाचा ने डीएम, एसपी, एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, थानाध्यक्ष नरपतगंज से लेकर कई वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उसकी शादी रोकने का भी जिक्र किया गया है. आवेदन में लड़की के चाचा ने बताया कि दो माह पूर्व मेरी नाबालिग भतीजी का पड़ोस के ही एक लड़के ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने दोनों को जयपुर से पकड़ घर लाया, जहां ग्रामीण स्तर पर पंचायती कर कुछ पंचों के द्वारा शादी का फरमान सुनाया गया. हालांकि लगातार लड़के के परिजन गांव के दबंग व पंचों के द्वारा नाबालिग की शादी के फरमान को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें