14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल

अंतिम दिन लगी रही भीड़

फोटो-11-नामांकन पत्र दाखिल करते प्रत्याशी. प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड के खोरागाछ व बरदाहा पैक्स में अध्यक्ष सहित सदस्य पद के नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को 30 प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया. बरदाहा पैक्स मे अध्यक्ष पद पर तीन निवर्तमान अध्यक्ष हरि नारायण विश्वास, पूर्व अध्यक्ष गौरी कांत झा व असलम अंसारी सहित सदस्य पद पर सत्रह प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं खोरागाछ पैक्स मे शनिवार के अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र प्रत्याशी अनवारुल हक अंसारी ने नामांकन किया था. सोमवार को इस पद कोई नामांकन नहीं होने से निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन सकती है. वहीं सदस्य पद में शनिवार को एक व सोमवार को नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. बीडीओ परवेज आलम ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्र की समीक्षा की जायेगी. 22 नवंबर तक नाम वापस लिए जायेगें. ————————————- पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 35 प्रत्याशियों ने किया नामांकन फोटो-13-समर्थकों के साथ नामांकन कर बहार निकलते प्रत्याशी. प्रतिनिधी, परवाहा पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन नामांकन काउंटर पर प्रत्याशी की भीड़ देखने को मिला. नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को कोशकापुर उत्तर पैक्स से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बेचन यादव सहित दो, बगुलाहा से शशि राजदीप राजदीप सहित दो ,कोशकापुर दक्षिण से जयशंकर स्नेही, परिहारी से नीलेश कुमार उर्फ रिंकू यादव सहित दो, बौंसी से अंकित चौबे, नीलू सहित तीन, छतियौना से मो शरीफ सहित दो ,पचीरा से नरेश पोद्दार ,विशनपुर से एक, बिस्टोरिया से दो ,कुपाड़ी से तीन ,फरकिया से तीन, घघरी से दो ,गुणबंती से एक,मझुआ पश्चिम से दो, हांसा से एक, खरहट से दो, बसैटी से एक ,बेलसरा से दो , भोड़हा से एक, मोहनी से एक कुल 35 प्रत्याशी ने अपना – अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन के दूसरे दिन कुल 122 प्रत्याशी ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं शांतिपूर्ण माहौल में दूसरे दिन नामांकन कराने को लेकर बीडीओ रीतम कुमार चौहान स्वयं नामांकन काउंटर का मॉनिटरिंग करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें