राधा कृष्ण विद्या मंदिर में 10वीं के छात्रों को दी विदाई

फोटो:6-विदाई के मौके पर उपस्थित विद्यालय के छात्र व शिक्षक प्रतिनिधि, जोगबनीस्थानीय राधाकृष्ण विद्या मंदिर में समारोह आयोजित कर 10वीं के छात्रों को विदाई दी गयी. मौके पर वर्ग नवम की छात्रों ने 10वीं के छात्रों द्वारा विद्यालय में अनुशासन व आदर्श कायम करने की चर्चा की गयी. विदाई समारोह में भाव विह्वल दशम् के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 7:03 PM

फोटो:6-विदाई के मौके पर उपस्थित विद्यालय के छात्र व शिक्षक प्रतिनिधि, जोगबनीस्थानीय राधाकृष्ण विद्या मंदिर में समारोह आयोजित कर 10वीं के छात्रों को विदाई दी गयी. मौके पर वर्ग नवम की छात्रों ने 10वीं के छात्रों द्वारा विद्यालय में अनुशासन व आदर्श कायम करने की चर्चा की गयी. विदाई समारोह में भाव विह्वल दशम् के छात्रों ने नवम के छात्रों को अच्छे छात्र होने के लिए कर्तव्यों का बोध कराया. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष पारसमल जी ने बच्चों को राष्ट्रहित में मनोयोग से अध्ययन करने की सलाह दी. मंत्री सत्यदेव विश्वास ने छात्रों से भविष्य में अच्छा बनने व विद्यालय का नाम रोशन करने की सलाह दी. वहीं विद्यालय के प्राचार्य देवानंद दूरदर्शी ने अच्छे विचार, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करने व आत्मबल की पहचान कर काम करने की प्रेरणा दी. मौके पर छात्रा स्वाति व फरजान ने विदाई गीत गा कर सबको भाव विह्वल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version