चिकित्सा शिविर में की गयी नि:शुल्क जांच

फोटो:3-प्रतिनिधि, अररियाअररिया आरएस स्थित बृज लाल खुड़ानियां धर्मशाला में शनिवार को मिलन चाय व पीएचएमआरआइ अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ शिशिर कुमार, डॉ आरएन टैगोर, डॉ सीएम झा, डॉ सुमन कुमारी, डॉ नासरीन खान ने रोगियों की जांच की. शिविर में लगभग 250 रोगियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:03 PM

फोटो:3-प्रतिनिधि, अररियाअररिया आरएस स्थित बृज लाल खुड़ानियां धर्मशाला में शनिवार को मिलन चाय व पीएचएमआरआइ अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ शिशिर कुमार, डॉ आरएन टैगोर, डॉ सीएम झा, डॉ सुमन कुमारी, डॉ नासरीन खान ने रोगियों की जांच की. शिविर में लगभग 250 रोगियों की जांच कर दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया. 250 सामान्य रोगियों के अलावा दांत के 60, आंख के 160, हृदय रोग के 100 व कैंसर पीडि़त एक रोगी की जांच की गयी. इन रोगियों को आवश्यक परामर्श भी दिया गया. शिविर संचालन में कैंप कोऑर्डिनेटर पंकज कुमार, नर्स प्रियंका कुमारी, मनीषा कुमारी, सुचिता कुमारी, मिलन चाय के अजय अग्रवाल, राजू अग्रवाल, लड्डू केडिया, सौरभ गुप्ता, महेश केडिया, संजय सिंह, अमरेंद्र गुप्ता, अशोक पांडेय, पवन अग्रवाल, विष्णु यादव, सुनील गुप्ता, उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version